शनिवार को टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से शैक्षणिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली मुसाबनी पोस्ट ऑफिस मैदान से निकली, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली का मार्ग मुसाबनी नंबर-01 स्थित पोस्ट ऑफिस मैदान से शुरू होकर नहर नंबर-01, मुसाबनी नंबर-02, थाना चौक, अस्पताल चौक और मुसाबनी बाजार होते बस स्टैंड पहुंची।