झालावाड़ मंडावर थाना क्षेत्र के पिपलिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक पशुपालक की मौत हो गई। मंडावर थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह 11:00 बजे शव का पोस्टमार्टम करवा कर मामले में जांच शुरू की है। गांव का रहने वाला पप्पू लाल गुरुवार को पशु चराने खेत पर गया था, बाद में वह परिजनों को खेत पर बेहोश मिला और अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।