रतलाम श्री गणेश उत्सव में पूजन के लिए श्रीकृष्ण कामधेनु गौशाला, मांगल्य मंदिर द्वारा गोबर से गणेशजी की मूर्ति बनाई गई । इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमाओं का सबसे बड़ा लाभ यह है कि दस दिवसीय गणेशोत्सव में पूजन के पश्चात अनंत चतुर्दशी पर भक्त अपने हाथों से ही इनका घर में ही गमलों में भी विसर्जन किया जा सकेगा।