घूरपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 466/2022 धारा 457/380/342 भादवि का नामित वांछित अभियुक्त बृजेश पुत्र स्व0 संगमलाल निवासी ग्राम अडार करमा को आज दिनांक-26.08.2025 समय लगभग 01:30 के आसपास खटखट तिराहा बलापुर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।