शनिवार दोपहर 3:00 बजे वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के सर्किल धरमपुर के ग्राम गणेशपुर चीटकाबहरा में एक हाथी धान खेत से विचरण करते हुए RF 24/25 के जंगल में प्रवेश कर विचरण कर रहा है। जिसका प्रचार प्रसार वन विभाग द्वारा किया जा रहा है।जिसका जाने की सम्भावना गणेशपुर, सिंघरा, भरदा, दलदली, धरमपुर आदि ग्राम क्षेत्रों में हो सकता है।