रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की आसफनगर झाल से रविवार की रात गाधारौना गांव निवासी साहब सिंह का शव बरामद हो गया। साहब सिंह 29 अगस्त को लापता हो गया था। जिसके बाद साहब सिंह की बाइक पिरान कलियर थाना क्षेत्र से बरामद हुई थी। पुलिस ने साहब सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने एक व्यक्ति पर साहब सिंह की हत्या का आरोप लगाया है।