पूरनपुर के मोहल्ला नूरी नगर निवासी रूबी पत्नी राशिद ने बताया कि वह घर पर अकेली थीं। इसी दौरान पड़ोस की महिला से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर पड़ोस की महिला अपने परिजनों के साथ रूबी के घर में घुस आई और लाठी-डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। हमलावर घर से 1280 रुपए और कान के बुंदे उठा ले गए। इसी दौरान मारपीट में महिला की नाक से सोने का फूल भी गुम हो गया।