रक्सा में दीवाल को सरकारी बता कर लड़की ने उखाड़े ईंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो आपको बतादे झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में एक लड़की ने एक निर्माणाधीन दीवाल पर यह कहते हुए विरोध जता दिया कि यह दीवाल सरकारी जमीन पर बनाई जा रहा है। लड़की ने विरोध करते हुए दीवार पर चढ़कर दीवाल की ईंट उखाड़ दी और निर्माण करने वाले को धमकी दी कि वह काम रोक दे।