आलीराजपुर जिले के वंद्रशेखर आजाद नगर के आम्बुआ-सेजावाड़ा एनएच-56 पर दाहोद रोड पर सेजावाड़ा में पुलियाके पास धंसी सड़क की मरम्मत करा दी ई है। एनएचएआई ने इस गड्ढे को सोमवार शाम 4:00 बजे मिट्टी और मुरम डालकर भर दिया।हालांकि अभी इस पर डामर नहीं चढ़ाया गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया बारिश के कारण सड़क की साइड धंस गई थी। इससे हादसे का अंदेशा बना रहता था।