बस्सी में कार की टक्कर से स्कूटी सवार घायल हो गया. उसके दोनों ही पैर टूट गए. दुर्घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले कार चालक को दबोच लिया. दरअसल 41 वर्षीय सूरज पुत्र पोखर रेगर की पत्नी बाहर गई थी जो बस्सी आ रही थी. बारिश हो रही थी ऐसे में उसे लेने के लिए सूरज अपनी स्कूटी लेकर चौराहे के लिए निकला. पुलिया चढ़ते ही चित्तौड़गढ़ की ओर..... l