भिकियासैण क्षेत्र में दो दिन से लगातार बारिश जारी है।रामगंगा,गगास नदी उफान पर हैं।जबकि बासोट मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित है। सोमवार 4बजे के आसपास तक घण्टों से बाधित विद्युत सेवा सुचारू नहीं हुयी है।जिससे 200 से अधिक गाँव प्रभावित हुए हैं।प्रशासन ने नदियों के उफान पर चलते नदी के नजदीक रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है।