महागामा में निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी,महागामा,में पैग़ंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के जन्मदिन (ईद-ए-मीलादुन्नबी) के अवसर पर शुक्रवार को सुन्नी जामा मस्जिद महागामा से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।जुलूस की अगुवाई सदर मोहम्मद हारून रशीद ने की। उन्होंने कहा कि हज़रत मोहम्मद की विलादत मानव समाज के लिए अमन, सुकून और भाईचारे का पैग़ाम लेकर