पकड़ीदयाल एसडीओ कृतिका मिश्रा ने डीएम सौरव जोरवाल के आदेश के आलोक में सोमवार को प्रखंड फेनहारा के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकानों की जाँच की गई।जॉच के क्रम में भगवान साह, उचित मूल्य की जनवितरण दुकान संख्या 120400300198 के ई पॉस मशीन में प्रदर्शित हो रहे खाद्यान्न की मात्रा तथा भौतिक रूप से गोदाम में उपलब्ध खाद्यान्न की मात्रा में अंतर पाया गया।