ग्राम पंचायत गढ़चपा में रविवार दोपहर 12 बजे से दंगल के आयोजक क्षत्रिय कुलभूषण अर्जुन सिंह बघेल एवं जि0 पं0 स0 प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल के सौजन्य से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भाजपा आर के सिंह पटेल , विशिष्ट अतिथि मऊ मानिकपुर के विधायक अविनाश द्विवेदी लल्ली द्वारा दंगल में दोनों पहलवानो से हाथ मिला कर कुश्ती की शुरुआत की गई ।