एसपी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 9.250 किलो केटामाइन, 06 ग्राम एमडी ड्रग्स और 12 किलो से अधिक अमोनियम क्लोराइड बरामद किया था। इस प्रकरण में दो आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य आरोपी राहुल आंजना फरार हैं। उन्होंने कहा कि फरार आरोपी राहुल की जल्द ही गिरफ्तारी होगी और पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासों की संभावना है।