शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे पुलिस कार्यालय शामली से बताया गया कि जिले में वांछित व वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जहानपुरा से कप्पन, खुरगान से इकबाल, मण्डावर से शहजाद, किवाना से सचिन, एलम से जमील व कल्लू और हिरनवाड़ा से शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी न्यायालय से वांछित चल रहे थे।