आज राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, अलवर के नाड़ा बाबा क्रिकेट ग्राउंड में करणपुरा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन - 3 में एक रोमांचक मैच देखने का अवसर मिला। खिलाड़ियों में तो जोश था ही, दर्शकों का जोश भी देखने लायक था। मैं सभी खिलाड़ियों का फील्ड पर प्रदर्शित उनकी खेल भावना के लिए अभिनन्दन करता हूँ। अलवर के युवा ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में खेलों के मैदानों में दिखाय