थाना औराई पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपी नीरज यादव (42) निवासी त्रिलोकपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला तब उजागर हुआ जब एक अभ्यर्थी ने शिकायत दी कि उसने नीरज और उसके भाई से परिचयवश ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाया था, जिसके आधार पर उसने एसएससी परीक्षाओं में आवेदन किया। दस्तावेज सत्यापन के दौरान प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।