मंगलवार शाम 4:35 में विज्ञप्ति जारी कर बताया गया नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील की सुनवाई की। आज की सुनवाई में कुल 02 परिवादी उपस्थित हुए, जिनके मामलों की विधिवत सुनवाई की गई तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को जांच के लिए प्रेषित किया गया।