सरवाड़: जोतायां में आज शुक्रवार सायं 8 बजे लोकदेवता बाबा रामदेवजी का नेजा और ज्योत धूमधाम से निकाली गई तथा श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालु कन्हैयालाल बैरवा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी रूणिचा श्याम बाबा रामदेवजी के जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ नेजा(ध्वजा) और ज्योत की शोभायात्रा निकाली गई।