बांके बाजार थाने की पुलिस ने थाना कांड संख्या 91/25 दिनांक 22 जून 2025 के प्राथमिकी अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बाँके बाजार थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने रविवार को शाम 4 बजे बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान बिमला देवी, पिता स्वर्गीय भोला साव, ग्राम हसनपुर, थाना बांके बाजार, जिला गया के रूप में हुई है। इस मामले में उस पर धारा 127(1)/115(2)/74/109/352/351(2