जबेरा गणेश उत्सव पर्व प्रारंभ हो चुका है जगह जगह गणेश प्रतिमा और विराजमान हो रही है। गुरुवार की रात्रि 10 बजे सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के द्वारा विशाल गणेश प्रतिमा को विराजमान किया गया यह गणेश प्रतिमा जबलपुर से होती हुई कटंगी से ग्राम को जबेरा के उपरांत ने नोहटा पहुंची जहां पर जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।