जैनपुर में आटा चक्की की धमक से लटका मकान पीड़ित ने उप जिलाधिकारी से की शिकायत नहीं हुई कोई कार्यवाही पीड़ित मधुरी रन्जीत का बताना है कि मेरे मकान के पड़ोस में दबंग प्रदीप की आटा चक्की लगी हुई है जिससे कि मेरे मकान का लेटर दीवार अलमारी भी चटक गई है लेखपाल ने भी नोटिस दे दिया है कि खाली करें मकान उप जिला अधिकारी अतुल कुमार से की शिकायत नहीं कोई कार्यवाही