कोंच क्षेत्र में चंदकुआ चौराहे पर भूतेश्वर बाडा में 10 फुट की गणपति गजानन विराजमान हो चुके हैं और गणपति की विराजमान होने की यह परंपरा पिछले 40 वर्षों से अनवरत जारी है। यहां सुबह और शाम दोनों वक्त भव्य तरीके से आरती का आयोजन किया जाता है जिसमें सैकड़ो भक्तों की भीड़ उमड़ती है, वहीं गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे भी यहां जब गजानन की आरती का आयोजन किया गया है।