पूर्णिया जिले के गुलाबबाग टी0ओ0पी0 के द्वारा बीते दिन दो अभियुक्त को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो मास्टर चाबी भी बरामद किया गया.गिरफ्तार अभियुक्त 1. संजय कुमार महतो, सा0 मधुबनी यादव टोला 2. राणा साह, सा0 मधुबनी कॉलोनी,दोनों थाना मधुबनी, जिला पूर्णिया निवासी है।शुक्रवार को शाम के लगभग साढ़े 6 बजे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.