शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 18 वर्षीय छात्र महेंद्र आदिवासी का शव उसके किराए के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शनिवार की सुबह 11 बजे पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया।