घायल युवक के पिता ने इलाज हेतु प्रशासन से लगाई मदद की गुहार घायल युवक नवा डीह गांव निवासी आकाश कुमार पिता उदय प्रजापति की स्थिति गंभीर बनी हुई है सर पर गहरी चोट लगने की स्थिति में घायल होगा का सीटी स्कैन हुआ एवं इलाज चल रहा है लेकिन चिकित्सकों ने भी ऑपरेशन करने की बात कही है घायल युवक के पिता उदय प्रजापति ने मामले की जानकारी देते ।