दुर्गा पूजा समिति को लेकर कमेटी गठित कॉलोनी में दुर्गा पूजा समिति की विशेष बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता किशोर राजन ने की. पूजा को लेकर कमेटी बनायी गयी. इसमें नये सदस्यों को शामिल कर उनका स्वागत किया गया. बैठक में मंजीत साव करन यादव मुकेश मेहता जगदीश यादव रामदीप सिंह चन्दन महतो तालो राम मोहन राम, आयुष, सूरज मौजूद थे. संचालन दीपक दास ने किया।