जैतपुर थाना क्षेत्र के गोपरी चाॅदपुर में दबंगों ने दो युवतियों की पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने रविवार शाम 5 बजे मुकदमा दर्ज कर लियाहै।पीड़ित चन्द्रभान गुप्ता ने बताया कि वे सपत्नीक घर पर नहीं थे। पुत्री रागिनी गुप्ता, चांदनी गुप्ता घर पर अकेले थी।पुरानी रंजिश को लेकर सोनू गुप्ता और श्यामा गुप्ता ने पहुंचभद्दी भद्दी गालियां देते हुए पिटाई कर दी।