शामगढ मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर में भारत विकास परिषद के द्वारा विगत रात्रि की शरद पूर्णिमा को चंद्रमा की रोशनी से बनाई गई। औषधि युक्त खीर का वितरण किया। इस खीर से दमा और सांस के रोगी को मिलती है ।काफी राहत देर रात तक औषधि युक्त खीर को बांटा गया। काफी संख्या में खीर को प्रसाद के रूप में लोगों द्वारा ग्रहण किया गया ।प्रतिवर्ष औषधि युक्त खीर को बांटा जाता है।