शिवालिक नगर में दिनदहाड़े एक बारासिंघा जंगल से भटक कर आबादी में घुस आया। काफी देर तक वह सड़कों पर ही भटकता रहा। स्थानीय लोगों ने यह नजारा अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और बारहसिंगा को पकड़कर जंगल में छोड़ा।