गुरुवार को दिनभर तेज धूप और उमस के बाद 3 बजे के लगभग अचानक ही मौसम में परिवर्तन हो गया मात्र 15 से 20 मिनट मूसलाधार बारिश हुई हालत यह बने की गांधीचौक नीमताल से कागदीपुरा जाने वाले मार्ग पर 2 फीट पानी भर गया। यही हाल शिवाजी चौक पर भी देखने को मिला। यहां भी दो से तीन फीट पानी भर गया। लोगों को इस पानी की वजह से खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।