शुक्रवार शाम करीबन 5 बजे के आसपास टापरी समीप एक कुत्ता सतलुज नदी में फँसा हुआ था।ऐसे में सूचना के आधार पर पुलिस थाना टापरी के कर्मियों ने जो कुत्ता सतलुज नदी के बीचो बीच फँसा हुआ था।उसे वहाँ से सुरक्षित बाहर निकाल कर मानवता की मिसाल पैश की है।ऐसे में सोशल मिडिया पर लोग पुलिस थाना टापरी के सभी कर्मियों के इस कार्य की जमकर सराहना कर रहे है।