चांडिल प्रखंड क्षेत्र के रियारदा गांव में शुक्रवार दोपहर 2 बजे जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुविर रंजन ने दौरा किया।जिसमें गांव के लोग जिस चुंआ से पानी पीते है,उन चुंआ के पानी को जांच के लिए सैंपल लिया।इस दौरान लोगो को जागरूक किया कि पानी पीने से पहले पानी को गर्म करे उसके बाद पीने की सलाह दिया।लोगों को खाना खाने से पहले हाथो को अच्छी से धोने के लिए कहा।