हरियाणा के भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण की रहने वाली टीचर मनीषा की मौत मामले में जांच करते हुए CBI एक्शन में है। इस मामले में CBI ने हत्या की FIR दर्ज की है। टीम ने यह FIR 5 सितंबर को की थी जिसकी कॉपी अब सामने आई है इसके बाद CBI टीम मनीषा के परिजनों, उसके स्कूल के स्टाफ और घटनास्थल का मुआयना कर चुकी है।