शमशाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में रहने वाले 21 वर्ष से युवक ने अज्ञात कारण के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे सोमवार शाम 6 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ट्रामा सेंटर में उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवक द्वारा यह कदम क्यों उठाया। वहीं पुलिस इस मामले में जांच मे जुट गई है।