गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका साहेबगंज स्टेट हाइवे मुख्य सड़क पर कारूडीह मोड़ के समीप मरम्मती में लगे मैटेल पत्थर खाली कर रहे एक हाईवा गाड़ी पलट गया। जिससे हाईवा चालक और उपचालक घायल हो गया है। बता दें कि घायल हाईवा चालक सोहेब अख्तर और उपचालक रामजी दोनों ही आमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बासकन्द्री गांव के रहने वाले हैं