शनिवार की शाम न्यायाल के निर्देश पर थाना दन्नाहार में 23 मुकदमों में कुल 335 लीटर देसी व कच्ची शराब का उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार और क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह के नेतृत्व में शराब विनष्टीकरण की कार्रवाई करने का काम किया है। विनिष्टीकरण की गई शराब की कीमत 234500 रुपए बताई गई है।