सासनी के गांव कोमल सिटी निवासी एक युवक का किले की झाड़ियां में शव मिला था, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली सासनी पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे के भीतर युवक की हत्या करने वाले 3 अभियुक्तों को नगला मियां को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। उधारी के रुपए न देने पर की गई बेज्जती को लेकर 3 लोगो ने युवक की हत्या की थी।