झारखंड के पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप विरथरे ने बुधवार को सिल्ली थाना क्षेत्र के इलाके का औचक निरीक्षण किया। डीआईजी अचानक ही मुरी में रांची पुरुलिया मार्ग पर बंगाल बार्डर, श्याम नगर एवं सोनाहातु बार्डर पर बने पुलिस जांच नाका पर पहुंचे। उनके साथ सिल्ली डीएसपी रणवीर सिंह, सिल्ली थाना प्रभारी मोहित कुमार, मुरी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार, मौजूद रहे।