टेहटा थाना क्षेत्र के घनश्याम विगहा गांव के पास भारतमाला एक्सप्रेसवे निर्माण में हो रहे कार्य में छड़ चोरी कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा, और मामले की जानकारी टेहटा थाना की पुलिस को दी गई,।घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ पहुंची टेहटा थाना की पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है।जिसे जेल शुक्रवार की शाम 4 बजे भेज दिया गया है।