पनागर थाने में अभय असाटी उम्र 50 वर्ष ने मंगलवार सुबह 11 बजे रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह आरटीओ में बीमा एजेंट का काम करता है।उसकी गौरीघाट आश्रम में मुंबई नीवासी राजन सिंह से हुई जिसने बताया की रिटार्यड अधिकारी कस्टम कमिश्नर बताया। मुलाकात के दौरान उसने आर्मी में माल सप्लाई लाइसेंस बनवाने का ऑफर देते हुए 15 लाख रु अकॉउंट में ट्रांसफर करवा लिए अब फ़ोन नही उठा रहा।