सलोन क्षेत्र के रमजानी के पुरवा के पास आमने-सामने दो मोटरसाइकिल सवारों में हुई टक्कर,दो लोग गंभीर रूप से घायल 22:8:2025 को 9:00 रमजानी के पुरवा के पास दो मोटरसाइकिल सवारों की टक्कर में अंकित प्रजापति कुम्हारन का पुरवा व दूसरा युवक तेरहों का रहने वाला हैं।दोनों घायलों को सलोन सीएचसी ले जाया गया।सीएचसी सलोन से डॉ ने दोनों रायबरेली जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।