पानबिहार टप्पा उप तहसील के ग्राम भीलखेड़ा का जँहा का पटवारी याशीन छिपा जो की पूर्व में भी कई मामले में सुर्खियों में रहा है। किसान भवँर सिंह कछावा ने आरोप पटवारी छिपा पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी 1 बीघा जमीन का सीमांकन करवाना था ,जिसके लिए पटवारी से सम्पर्क किया था । पटवारी में सीमांकन के एवज में 20 हजार रुपये मांगे थे जो कि मैने दे दिए थे ।