संदिग्ध लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 50 हजार रुपये उड़े, वाहन चालान का झांसा देकर की ठगी कैथल। साइबर ठगों ने एक तकनीक का जाल बुनकर खंड सीवन के रसूलपुर गामड़ी गांव निवासी युवक अंकित को ठगी का शिकार बना लिया। वाहन चालान का बहाना बनाकर भेजे गए संदिग्ध लिंक पर क्लिक करते ही उसके बैंक खाते से 50 हजार रुपये कुछ ही मिनटों में गायब हो गए। घबराए युवक ने थाना सीवन प