द्वारकापुरी मे एक मोबाइल शॉप पर उस समय हड़कंप मच गया जब भिखारी बनकर आए एक व्यक्ति ने दुकान मे रखे दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया।घटना का cctv भी दुकानदार ने मोहिया करवाया है।दुकानदार ने बताया भिखारी दुकान में आया और कुछ देर तक इधर-उधर ताकता रहा।उसने भीख मांगी,लेकिन जैसे ही मौका मिला,उसने काउंटर पर रखे दानपात्र को उठाया और चुपचाप फरार हो गया।