प्रताप नगर में महिला से मारपीट, जान से मारने की धमकी उदयपुर। प्रताप नगर थाना क्षेत्र में माया चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कृष्णकांत तंवर व उसके पांच साथियों ने घर आकर परिवार संग मारपीट की, गाली-गलौज की और लाठियों व पत्थरों से हमला कर कारों के शीशे तोड़े। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।