अशोकनगर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन में पुलिस विभाग में बदलाव का बीती रात एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है जिसमें पुलिस लाइन सहित कई थानों के स्टाफ की अदला बदली की गई है। देहात थाने के उप निरीक्षक अक्षय कुशवाहा को कोतवाली थाने भेज दिया है। कोतवाली से रेनू रावत को जि वि शा शाह शाखा में भेजा है। एसआई पूजा रघुवंशी को एफएसएल शाखा से कोतवाली में पदस्थ किया है।