बुधवार को 12:00 नौवागढी दक्षिणी पंचायत बजरंगबली नगर गांव में राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव के अगुवाई में महिला जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई वही श्री मुकेश ने काहे की आप तमाम माता बहन बुजुर्ग नौजवान साथी अपनी तथा अपने बच्चों की भविष्य हेतु राजद की सरकार बने और नई बिहार बनाएं तभी आप लोगों का भविष्य उज्जवल होगा। सैकड़ो महिलाएं बागली।