मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ की सरकार में गौमाता व किसानों की सुविधा का ख्याल रख ग्राम पंचायतों में गौशाला का व्यबस्थित निर्माण होने के साथ पहुच मार्गो का निर्माण हुआ था।जहा आवारा गौवंश को आश्रय मिल रहा था।साथ ही परिषर के अंदर पानी की व्यवस्था के साथ चरनोई की व्यवस्था भी की गई थी।इस बीच रौंड गाव की गौशाला पहुच मार्ग की पुलिया बही।